कॉलेज में आइटी क्विज आज

कॉलेज में आइटी क्विज आज गुमला. उपायुक्त कार्यालय के आदेशानुसा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी गुमला द्वारा सात अक्तूबर को 11 बजे से केओ कॉलेज में आइटी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में यूजी व पीजी के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं. जानकारी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमर हुडमरे ने दी.दवा दुकानें बंद रहेगीगुमला. जिला केमिस्ट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

कॉलेज में आइटी क्विज आज गुमला. उपायुक्त कार्यालय के आदेशानुसा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी गुमला द्वारा सात अक्तूबर को 11 बजे से केओ कॉलेज में आइटी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में यूजी व पीजी के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं. जानकारी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमर हुडमरे ने दी.दवा दुकानें बंद रहेगीगुमला. जिला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन गुमला अध्यक्ष व सचिव ने डीसी, एसपी व एसडीओ को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा है कि ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस के निर्देश पर 14 अक्तूबर को जिला के सभी दुकानें एक दिन बंद रहेगी. शोक जतायासिसई. बीएन जालान कॉलेज सिसई में भूगोल प्रयोगशाला प्रभारी में कार्यरत कर्मी आशीष चंद्र अधिकारी (56) के असामयिक निधन हो गया. उनके निधन की सूचना पर कॉलेज परिवार ने शोक प्रकट किया है.

Next Article

Exit mobile version