चैनपुर एसडीओ को श्रम विभाग का प्रभार
चैनपुर एसडीओ को श्रम विभाग का प्रभार 6 गुम 29 में पदाधिकारी का स्वागत करते चेंबर के लोगगुमला. चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अनमोल गुप्ता के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार से एसडीओ चैनपुर जयप्रकाश झा को श्रम विभाग गुमला का प्रभार मिलने पर बूके देकर स्वागत किया. कहा कि श्रम विभाग के […]
चैनपुर एसडीओ को श्रम विभाग का प्रभार 6 गुम 29 में पदाधिकारी का स्वागत करते चेंबर के लोगगुमला. चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अनमोल गुप्ता के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार से एसडीओ चैनपुर जयप्रकाश झा को श्रम विभाग गुमला का प्रभार मिलने पर बूके देकर स्वागत किया. कहा कि श्रम विभाग के पदाधिकारी नहीं होने से व्यापारियों को लाइसेंस व नवीनीकरण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. व्यापारियों की समस्या को देखते हुए चेंबर ने फेडरेशन चेंबर को पत्र प्रेषित किया था. फेडरेशन द्वारा अविलंब कार्रवाई करते हुए चैनपुर एसडीओ को प्रभार सौंपा है. इसके लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला फेडरेशन के प्रति आभार प्रकट करता है. साथ ही नये श्रम पदाधिकारी से व्यापारियों की समस्या पर कार्रवाई करते हुए अविलंब निष्पादन की अपील करता है. मौके पर अभिजीत जायसवाल, आशुतोष कुमार, सोनल केसरी, हरजीत सिंह, राजेश सिंह, दुर्गा गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.