उग्रवादी संगठन के तीन सदस्य पकड़ाये

उग्रवादी संगठन के तीन सदस्य पकड़ाये पांच लाख रुपये लेवी वसूलने बैग लेकर पहुंचे थेएरोड्राम के समीप घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों को पकड़ा.6 गुम 30 में गिरफ्तार युवकप्रतिनिधि, गुमलागुमला पुलिस ने यूएस संगठन (उग्रवादी) के तीन सदस्यों को पकड़ा है. इनमें बैंक कॉलोनी दुंदुरिया निवासी गौरव कुमार, मिशन चौक निवासी सनी राय व सरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

उग्रवादी संगठन के तीन सदस्य पकड़ाये पांच लाख रुपये लेवी वसूलने बैग लेकर पहुंचे थेएरोड्राम के समीप घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों को पकड़ा.6 गुम 30 में गिरफ्तार युवकप्रतिनिधि, गुमलागुमला पुलिस ने यूएस संगठन (उग्रवादी) के तीन सदस्यों को पकड़ा है. इनमें बैंक कॉलोनी दुंदुरिया निवासी गौरव कुमार, मिशन चौक निवासी सनी राय व सरना टोली निवासी रोहित कुमार है. इन तीनों को पुलिस ने उस समय पकड़ा, जब ये लोग एक व्यवसायी से पांच लाख रुपये लेवी वसूलने बैग लेकर पहुंचे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर युवकों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और एरोड्राम के समीप से धर दबोचा. तीनों युवकों ने लेवी मांगने की बात स्वीकार किया है. पुलिस अभी तीनों को थाने में रख कर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार तीनों युवकों ने उग्रवादी संगठन के नाम पर मिशन चौक के एक व्यवसायी से पांच लाख रुपये लेवी की मांग की थी. इसके लिए दो बार लेटर भी घर में फेंका था. फोन से भी बात हो रही थी. इस संबंध में व्यवसायी ने थाने में केस किया था. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. तभी फोन ट्रेस में पुलिस को पता चला कि मंगलवार को उग्रवादी पांच लाख रुपये लेने के लिए एरोड्राम के पास आनेवाले हैं. इस सूचना पर एएसआइ बबलू बेसरा व एसआइ सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. व्यवसायी के एरोड्राम पहुंचने से पहले पुलिस वहां पहुंच गयी. इसके बाद संदिग्ध अवस्था में बैग लेकर खड़े थे. तीनों युवक गुमला से टेंपो में बैठ कर एरोड्राम गये थे. पुलिस ने तीनों को घेर कर पकड़ा. जब पूछताछ की तो उन लोगों ने लेवी मांगने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version