सांसद कोष से कराऊंगा सभी महिलाओं का बीमा: सुदर्शन भगत
सांसद कोष से कराऊंगा सभी महिलाओं का बीमा: सुदर्शन भगत फोटो-एलडीजीए- 17 चबूतरा का उदघाटन करते सुदर्शन भगत. सेन्हा/ लोहरदगा. महिला पर घर की बड़ी जिम्मेवारी रहती है. पुरुष प्रधान इस देश में महिलाओं का बीमा का अवसर काफी कम है. इसलिए मैंने फैसला किया है कि अपने संसदीय क्षेत्र में सभी महिलाओं का प्रधानमंत्री […]
सांसद कोष से कराऊंगा सभी महिलाओं का बीमा: सुदर्शन भगत फोटो-एलडीजीए- 17 चबूतरा का उदघाटन करते सुदर्शन भगत. सेन्हा/ लोहरदगा. महिला पर घर की बड़ी जिम्मेवारी रहती है. पुरुष प्रधान इस देश में महिलाओं का बीमा का अवसर काफी कम है. इसलिए मैंने फैसला किया है कि अपने संसदीय क्षेत्र में सभी महिलाओं का प्रधानमंत्री जन-धन योजना अंतर्गत अपने कोष से बीमा कराऊंगा. जिसकी शुरूआत भी कर दी गयी है. उक्त बातें सांसद सह केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने बरही बस्ती में पांच लाख की लागत से निर्मित चबूतरा का उदघाटन करते हुए कही. कहा कि बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनने की बात कही. मौके पर सांसद ने 200 महिलाओं का बीमा फार्म भरवा कर महावीर प्रसाद के पास जमा करने को कहा. इस अवसर पर राकेश प्रसाद, हर्षनाथ महतो, राजकिशोर महतो, सीताराम महतो, शंकर ठाकुर, सिबलाल, सुखदेव उरांव, भीम महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सांसद ने अर्रु में भी 200 महिलाओं का बीमा फार्म जमा करवाया.