एसडीओ ने पचंबा बांध का जायजा लिया
एसडीअो ने पचंबा बांध का जायजा लियाकुड़ू (लोहरदगा). एसडीओ रविशंकर शुक्ला ने मंगलवार को प्रखंड के सलगी पंचायत अंतर्गत पचंबा बाांध का निरीक्षण किया. बांध का आउटलेट टूट गया है. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसडीअो के साथ लघु सिंचाई विभाग के अभियंता कुड़ू बीडीअओ समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. ग्रामीणों […]
एसडीअो ने पचंबा बांध का जायजा लियाकुड़ू (लोहरदगा). एसडीओ रविशंकर शुक्ला ने मंगलवार को प्रखंड के सलगी पंचायत अंतर्गत पचंबा बाांध का निरीक्षण किया. बांध का आउटलेट टूट गया है. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसडीअो के साथ लघु सिंचाई विभाग के अभियंता कुड़ू बीडीअओ समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. ग्रामीणों ने बांध का आउटलेट टूटने की शिकायत लिखित रूप से मुख्यमंत्री रघुवर दास के कुड़ू कार्यक्रम में किये थे. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश उपायुक्त को दिया था. उपायुक्त के निर्देश पर एसडीअो रविशंकर शुक्ला, कुड़ू बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव, पंचायत सचिव नरेश कुमार, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पचंबा बांध पहुंचे एवं स्थल निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने बताया कि बांध का आउटलेट टूटने से काफी परेशानी हो रही है. जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जायेगा. इसके बाद बांध के आउटलेट का निर्माण होगा.