बीएनजे कॉलेज के डेमोस्ट्रेटर का निधन
बीएनजे कॉलेज के डेमोस्ट्रेटर का निधन रांची. रांची विवि अंतर्गत बीएन जलान कॉलेज सिसई के डेमोंस्ट्रेटर अशेष चंद्र अधिकारी का छह अक्तूबर को इलाज के क्रम में निधन हो गया. वे 59 वर्ष के थे. किडनी का इलाज कराने के लिए उन्हें चार अक्तूबर को रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया था. आज […]
बीएनजे कॉलेज के डेमोस्ट्रेटर का निधन रांची. रांची विवि अंतर्गत बीएन जलान कॉलेज सिसई के डेमोंस्ट्रेटर अशेष चंद्र अधिकारी का छह अक्तूबर को इलाज के क्रम में निधन हो गया. वे 59 वर्ष के थे. किडनी का इलाज कराने के लिए उन्हें चार अक्तूबर को रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया था. आज सुबह चिकित्सकों ने बताया कि साइलेंस हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया. अंतिम संस्कार भरनो स्थित पैतृक निवास स्थान में कराया जायेगा.