:3:::: मोबाइल दुकान में चोरी

:3:::: मोबाइल दुकान में चोरीफोटो-एलडीजीए – 4 छानबीन करती पुलिस.किस्को/लोहरदगा़ किस्को थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित तन्नु मोबाइल एड स्टूडियो में मंगलवार की रात दुकान में रखा मोबाइल 60 पीस तथा हेडफोन, चार्जर, घड़ी, इमरजेंसी लाइट, 2000 रुपये, लगभग सात हजार रुपये का रिचार्ज कूपन अज्ञात चोरों ने चोरी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:28 PM

:3:::: मोबाइल दुकान में चोरीफोटो-एलडीजीए – 4 छानबीन करती पुलिस.किस्को/लोहरदगा़ किस्को थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित तन्नु मोबाइल एड स्टूडियो में मंगलवार की रात दुकान में रखा मोबाइल 60 पीस तथा हेडफोन, चार्जर, घड़ी, इमरजेंसी लाइट, 2000 रुपये, लगभग सात हजार रुपये का रिचार्ज कूपन अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. दुकानदार शुभम कुमार साहू ने बताया कि सुबह सात बजे जब वे दुकान खोलने पहुुंचे तो देखा कि दुकान का सारा समान गायब है. उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल किस्को पुलिस को दी. सूचना पाकर किस्को थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. साथ ही गहनता से जांच के लिए डॉग स्क्वायड जिले से मंगाया गया. शुभम ने बताया कि चोर दुकान से लगभग एक लाख से अधिक मूल्य के सामान चोरी कर लिये. चोरों ने कंप्यूटर, प्रिन्टर तथा फोटो मशीन को बाहर फेंक दिया. पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए गहन छापामारी कर रही है. दुकानदारों का कहना है कि क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है. चोर इतने बेखौफ हो गये हैं कि पुलिस के नाक के नीचे से घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. पुलिस अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर चोरों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चला रही है.

Next Article

Exit mobile version