:4:::: सैंपल रम्सि भेजने का नर्दिेश
:4:::: सैंपल रिम्स भेजने का निर्देश 7 गुम 9 में बैठक करते सीएस, डीएस व अन्य.गुमला. सदर अस्पताल के सीएस कार्यालय में बुधवार को संक्रमण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस कैप्टन डॉ एसएन झा ने की. बैठक में संक्रमण के मुख्य 10 बिंदुओ पर चर्चा हुई. इसके उपरांत सीएस ने डॉ आनंद किशोर उरांव […]
:4:::: सैंपल रिम्स भेजने का निर्देश 7 गुम 9 में बैठक करते सीएस, डीएस व अन्य.गुमला. सदर अस्पताल के सीएस कार्यालय में बुधवार को संक्रमण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस कैप्टन डॉ एसएन झा ने की. बैठक में संक्रमण के मुख्य 10 बिंदुओ पर चर्चा हुई. इसके उपरांत सीएस ने डॉ आनंद किशोर उरांव को बेड, जमीन, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष के सैंपल लेकर रिम्स भेजने का निर्देश दिया. सैंपल की जांच के बाद उसके रिपोर्ट आने पर बैक्टीरिया से बचाव के लिए उपाय करने का निर्देश दिया. बैठक में सीएस ने सदर अस्पताल की साफ-सफाई पर एचएम सुभाषिनी चंद्रिका को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही डीएस राजकुमार बेक को इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही. सीएस ने कहा कि अगर संक्रमण के संबंध में किसी को कोई परेशानी हो, तो उसके लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिलवाया जायेगा. मौके पर एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डॉ आनंद किशोर उरांव, एचएम सुभाषिनी चंद्रिका, परिचारिका माग्रेट कुजूर, लिपिक सुकरा उरांव, सोनियो देवी, राहुल कुमार, दिनेश कुमार मौजूद थे.