:10:::: चेंबर ने जिले की समस्याओं से कराया अवगत

:10:::: चेंबर ने जिले की समस्याओं से कराया अवगत 7 गुम 16 में ज्ञापन सौंपते अध्यक्ष अनमोलगुमला. चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष अनमोल गुप्ता ने बुधवार को गुमला जिला के विभिन्न समस्याओं से फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर रांची को अवगत कराते हुए आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा. अध्यक्ष ने जिले में आठ माह से श्रम अधीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:43 PM

:10:::: चेंबर ने जिले की समस्याओं से कराया अवगत 7 गुम 16 में ज्ञापन सौंपते अध्यक्ष अनमोलगुमला. चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष अनमोल गुप्ता ने बुधवार को गुमला जिला के विभिन्न समस्याओं से फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर रांची को अवगत कराते हुए आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा. अध्यक्ष ने जिले में आठ माह से श्रम अधीक्षक का पद रिक्त होने से व्यापारियों को लेबर लाइसेंस बनाने एवं नवीनीकरण कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन की स्थिति खराब है. जिसके कारण किसी भी व्यापारी का ऑन लाइन आवेदन सफलता पूर्वक नहीं भरा जा सका है़ जबसे ऑन लाइन की प्रक्रिया शुरू हुई है, जिले में नया फूड लाइसेंस न तो बन रहा है और न ही नवीकरण हो पा रहा है. सदर अस्पताल में अच्छे सर्जन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं आइसीयू की कमी है़ जिला को रेलवे लाइन से जोड़ने के आवश्यक कदम उठाये जाने, बाइपास सड़क निर्माण शीघ्र शुरू कराने, शहर के बीचो बीच टावर चौक के समीप बने जानलेवा गड्ढा को अविलंब भरवाने, शहर से पांच किमी दूर स्थित खटवा पुल की मरम्मत कराने व जिले में लघु व कुटीर उद्योग की स्थापना करने की मांग की है. ताकि शहर के बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सके.

Next Article

Exit mobile version