सिकरियाटांड़ को एक्शन प्लान में शामिल करने की मांग सिमडेगा़ सिकरियाटांड़ में ग्रामीणों की बैठक जोहन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि पाकरटांड़ प्रखंड में छह पंचायत हैं. जिसमें पांच पंचायत को उग्रवाद ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है. जिसमें कैरबेड़ा, केशलपुर, पाकरटांड़, आसनबेड़ा व क्रुसकेला पंचायत शामिल हैं. एक मात्र पंचायत सिकरियाटांड़ को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि सिकरियाटांड़ को उग्रवाद प्रभावित घोषित नहीं किया गया तो इस पंचायत को एक्शन प्लान का लाभ नहीं मिल पायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि है सिकरियाटांड़ एक गरीब पंचायत है. यहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोग मजदूरी के लिये इधर-उधर भटकते रहते हैं. खेती के अलावा जीविका का कोई अन्य साधन भी नहीं है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से आग्रह किया कि सिकरियाटांड़ पंचायत को भी एक्शन प्लान में शामिल किया जाय. बैठक में प्रकाश टेटे, पीटर मिंज, रतिया बड़ाइक, सुनील तिर्की, सुजीत एक्का, जोवाकिम किड़ो, शेख मिरकासिम अली, श्याम बड़ाइक, राजेश बड़ाइक, मनोहर मिंज,सत्यनारायण नायक, सबन नायक, बाल सिंह, मंगल साहू, गांधी महतो, अर्जुन महतो, शकुंतला देवी, अंधेरियस एक्का आदि उपस्थित थे.
सिकरियाटांड़ को एक्शन प्लान में शामिल करने की मांग
सिकरियाटांड़ को एक्शन प्लान में शामिल करने की मांग सिमडेगा़ सिकरियाटांड़ में ग्रामीणों की बैठक जोहन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि पाकरटांड़ प्रखंड में छह पंचायत हैं. जिसमें पांच पंचायत को उग्रवाद ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है. जिसमें कैरबेड़ा, केशलपुर, पाकरटांड़, आसनबेड़ा व क्रुसकेला पंचायत शामिल हैं. एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement