पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जायें कार्यकर्ता

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जायें कार्यकर्ता सांसद ने सामुदायिक भवन व पीसीसी पथ का शिलान्यास कियाफोटो फाइल:7एसआइएम:9-बैठक में उपस्थित सांसद व अन्य,10-स्वागत गीत प्रस्तुत करती महिलाएं,11-उपस्थित ग्रामीणप्रतिनिधिसिमडेगा़ सांसद कड़िया मुंडा ने बुधवार को पाकरटांड़ प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने भादुरटोली में सामुदायिक भवन एवं बसंतपुर में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. शिलान्यास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:55 PM

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जायें कार्यकर्ता सांसद ने सामुदायिक भवन व पीसीसी पथ का शिलान्यास कियाफोटो फाइल:7एसआइएम:9-बैठक में उपस्थित सांसद व अन्य,10-स्वागत गीत प्रस्तुत करती महिलाएं,11-उपस्थित ग्रामीणप्रतिनिधिसिमडेगा़ सांसद कड़िया मुंडा ने बुधवार को पाकरटांड़ प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने भादुरटोली में सामुदायिक भवन एवं बसंतपुर में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद मुख्यालय में सभा का आयोजन किया गया. श्री मुंडा ने कहा कि कार्यकर्ता पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जायें और सभी क्षेत्रों से कामयाबी हासिल करें. कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को हमने गंभीरता से लिया है. समस्याओं के समाधान के लिये हम कटिबद्ध हैं. प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मण बड़ाइक, दुर्ग विजय सिंह देव, दीपक पूरी, मनोज नागेसिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये. बैठक का संचालन मलार सिंह ने किया. बैठक में कृष्णा कोटवार, ओयो पाहन, कृष्णा सिंह, प्रमुख रेमोन बा, दिलवर नाग, फादर शशिभूषण कुल्लू, फादर दमासियुस खेस, वीरेंद्र पंडा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version