13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत वाच: भ्रष्टाचार बढ़ा, विकास ठप रहा

डुमरी(गुमला) : गुमला जिला के अंतिम छोर पर बसा है डुमरी प्रखंड. इस प्रखंड में नवाडीह पंचायत है. वार्डो की संख्या दस है. आबादी 5017 है. पंचायत चुनाव का पांच साल हो गया, लेकिन नवाडीह के अंतर्गत पड़नेवाले दस वार्ड का विकास नहीं हो सका है. विकास के काम कम व भ्रष्टाचार ज्यादा है. लोगों […]

डुमरी(गुमला) : गुमला जिला के अंतिम छोर पर बसा है डुमरी प्रखंड. इस प्रखंड में नवाडीह पंचायत है. वार्डो की संख्या दस है. आबादी 5017 है. पंचायत चुनाव का पांच साल हो गया, लेकिन नवाडीह के अंतर्गत पड़नेवाले दस वार्ड का विकास नहीं हो सका है. विकास के काम कम व भ्रष्टाचार ज्यादा है. लोगों का कहना है कि हर काम में पैसे की मांग होती है. सड़क, पानी व बिजली की समस्या बनी हुई है. बीपीएल, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास के लिए लोग अभी भी चक्कर काटने को विवश हैं. आंगनबाड़ी केंद्र व शिक्षण संस्थाओं की समस्या दूर नहीं हुई है.

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में विकास हुआ है. लेकिन मुखिया के अगल-बगल घूमनेवालों का हुआ है. आज भी जनता विकास को तरस रही है. पंचायत भवन बना पशुओं का बसेरापंचायत सचिवालय भवन बना है, लेकिन यहां मुखिया, पंचायत सेवक नहीं बैठते हैं. इससे आम जनता को जरूरत के समय उन्हें खोजना पड़ता है. मुखिया अपने आवास में बैठ कर सारा काम करते हैं. नया पंचायत भवन पशुओं का बसेरा बन गया है. विकास से संतुष्ट हूं : फ्रांसिसग्रामीण फ्रांसिस एक्का ने कहा कि पंचायत के विकास से मैं संतुष्ट हूं. क्योंकि अधिकार व फंड के अनुसार काम हुआ है.

जितना फंड था. उसके अनुसार मुखिया ने काम किया है. दूसरे लोग भी विकास कार्यों से खुश होंगे.कुछ-कुछ काम हुए हैं : धीरजबीते चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे धीरज लकड़ा ने कहा कि मुखिया का कार्यकाल संतोषप्रद रहा है. अधिकार व फंड के हिसाब से काम ठीक हुआ है. लेकिन कई गांवों में कुछ-कुछ काम हुआ है.

इस चुनाव के बाद बदलाव आयेगा.मुखिया ने कहा विकास हुआमुखिया आनंद एक्का ने कहा कि मेरे पांच साल के कार्यकाल में नवाडीह पंचायत में कई विकास के काम हुए हैं. जनता की मांग के अनुरूप काम हुआ है. जो अधिकार व फंड दिया गया है. उसका सदुपयोग हुआ है. कहीं भ्रष्टाचार नहीं है.पंचायत एक नजर में : प्रखंड : डुमरीपंचायत : नवाडीहवार्ड संख्या : 10आबादी 5017आरक्षित : महिलाआरक्षण : एसटीसीट : मुखिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें