पांच शक्षिकों को सम्मानित किया
बिशुनपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र बिशुनपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चंद्रहास नायक ने पांच शिक्षकों को शॉल ओढ़ा कर, मेडल प्रशस्ति पत्र व पांच हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया. शिक्षक […]
बिशुनपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र बिशुनपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चंद्रहास नायक ने पांच शिक्षकों को शॉल ओढ़ा कर, मेडल प्रशस्ति पत्र व पांच हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया. शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं.
उन्होंने शिक्षकों से ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य निभाने की बात कही. समारोह में प्रखंड के रेणु बड़ा प्राथमिक विद्यालय सेरका, रामकृष्ण मिस्त्री बिशुनपुर, विवेकानन्द दुबे मध्य विद्यालय नरमा, सुधीर एक्का मध्य विद्यालय सातो व हीरा उरांव मध्य विद्यालय महुवाटोली को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर अनिल भगत, मणि कुमार सिन्हा, दीपक कुमार बारला, सीताराम खेरवार, बालेश्वर उरांव, फिलिसियन बाड़ा, विश्वजीत कुमार, ओरलिन निशा एक्का, निर्मला कुमारी, फूलजेनिया केरकेट्टा सहित प्रखंड के सभी शिक्षक उपस्थित थे.