:4:::: पालकोट में वन्य प्राणी सप्ताह मना
:4:::: पालकोट में वन्य प्राणी सप्ताह मना 8 गुम 11 में कार्यक्रम में मौजूद अतिथिपालकोट. पालकोट प्रखंड में वन्य प्राणी सप्ताह मनाया गया. इस अवसर पर राजकीयकृत मवि पोजेंगा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी विद्यालय से शुरू होकर गांव के गली मुहल्लों का भ्रमण कर नारेबाजी […]
:4:::: पालकोट में वन्य प्राणी सप्ताह मना 8 गुम 11 में कार्यक्रम में मौजूद अतिथिपालकोट. पालकोट प्रखंड में वन्य प्राणी सप्ताह मनाया गया. इस अवसर पर राजकीयकृत मवि पोजेंगा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी विद्यालय से शुरू होकर गांव के गली मुहल्लों का भ्रमण कर नारेबाजी करते हुए पुन: विद्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता हुई. शिविर में वाइल्ड लाइफ रांची से आये लोगों ने बच्चों को वन्य जीवन से अाधारित फिल्म दिखाकर जागरूक किया. औषधि चिकित्सक डॉ सत्यनारायण सिंह ने औषधि पौधों का कैलेंडर लगा कर औषधि पौधों की जानकारी दी. कार्यक्रम में राजकीयकृत मवि लोधमा, नवसृजित उत्क्रमित मवि केंदटोली के बच्चों ने भी अपनी सहभागिता निभायी. वहीं भाषण में राजन कुमार व चित्रकला में अस्मिता तिग्गा प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिससे अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी कामाख्या नारायण प्रसाद, अभिषेक चौबे, सुरीला डुंगडुंग, मंगलदेव भगत, विक्रम सहदेव, अखिलेश कुमार शर्मा, प्रवीण तिवारी, नकुल दास, प्रमीला कुमारी सहित वन विभाग के कई कर्मी मौजूद थे.