महिला कॉलेज में डग्रिी स्तर की पढ़ाई कराने की मांग

महिला कॉलेज में डिग्री स्तर की पढ़ाई कराने की मांग लोहरदगा़ महिला कॉलेज की प्राचार्या शमीमा खातून ने मानव संसाधन मंत्रालय झारखंड सरकार को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि जिला का मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय वर्ष 1981 ई से स्थापित है. इस महाविद्यालय में इंटर एवं डिग्री की शिक्षण व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:15 PM

महिला कॉलेज में डिग्री स्तर की पढ़ाई कराने की मांग लोहरदगा़ महिला कॉलेज की प्राचार्या शमीमा खातून ने मानव संसाधन मंत्रालय झारखंड सरकार को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि जिला का मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय वर्ष 1981 ई से स्थापित है. इस महाविद्यालय में इंटर एवं डिग्री की शिक्षण व्यवस्था अलग-अलग रही है. 1986 ई में इस महाविद्यालय को बिहार सरकार द्वारा स्नातक स्तर की अस्थायी मान्यता मिली थी. यह महाविद्यालय सरकारी नियमानुसार सभी शर्तों को पूरा करता है, परंतु 1995 ई में तत्कालीन कुलपति रांची विश्वविद्यालय रांची द्वारा नये नामांकन पर प्रतिबंध लगा दिया गया, जिसके कारण महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर नामांकन बंद करना पड़ा. आज भी संबद्धता के लिए संचिका विश्वविद्यालय में लंबित हेै. चूंकि यह महाविद्यालय जनजातीय परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत अवस्थित है ओैर सरकारी संकल्प के अनुसार आदिवासी क्षेत्र में स्थित महिला महाविद्यालय के मामलों में शर्तो में शिथिल करने का अधिकार सरकार को प्राप्त है. ज्ञापन में कहा गया है कि यह महाविद्यालय शहर के मध्य में स्थित है, जो छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयुक्त है. महाविद्यालय के पास अपना पक्का भवन, सुदृढ़ पुस्तकालय, 50 शय्या का छात्रावास, पेयजल, बिजली, विज्ञान संकाय के लिए अलग प्रयोगशाला भवन एवं शिक्षण कार्य के लिए अनुभवी व्याख्याता भी उपलब्ध है. प्राचार्या ने अनुरोध किया है कि महिला महाविद्यालय में ही डिग्री स्तर की पढ़ाई की व्यवस्था की जाये.

Next Article

Exit mobile version