गुमला को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

गुमला : गुमला सहित झारखंड राज्य को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर भाकपा माले ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया. जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार गुमला सहित झारखंड को शीघ्र सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने की ठोस योजना बनाये. नहीं तो पीड़ित किसान आंदोलन करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:15 PM

गुमला : गुमला सहित झारखंड राज्य को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर भाकपा माले ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया. जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार गुमला सहित झारखंड को शीघ्र सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने की ठोस योजना बनाये. नहीं तो पीड़ित किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. कहा कि जिले के बिशुनपुर, घाघरा, गुमला, सिसई, डुमरी, जारी, चैनपुर सहित सभी प्रखंडों में सुखाड़ की स्थिति है,

जिससे किसान चिंतित हैं और वे जिले से पलायन कर रहे हैं. धरना-प्रदर्शन के बाद माले के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के नाम डीसी को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें गुमला सहित झारखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, खाद्य सुरक्षा के तहत जरूरतमंदों को कार्ड देने और बॉक्साइट के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की गयी है. मौके पर सुरेश भगत, विशेश्वर उरांव, प्रकाश उरांव, कुहरू मुंडा, मनोज बखला, मुखदेव सिंह, पुनई उरांव, ललन साहू, हरिदेव गोप, अंतोनी किंडो, सारी बखला, श्यामी देवी, बिरसाइ बैगा, प्रदीप मुंडा, गोवर्द्धन उरांव, धनइ उरांव, तेतरू उरांव, रमेश उरांव, शांति प्रकाश बाड़ा, मौजी प्रकाश, एतवा उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version