निदेशक प्रमुख से वार्ता के बाद धरना स्थगित
निदेशक प्रमुख से वार्ता के बाद धरना स्थगित गुमला. स्वास्थ्य सेवाएं एवं मिशन डायरेक्टर एनआरएचएम के निदेशक प्रमुख से सफल वार्ता के बाद झारखंड चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने तीन दिनी विशाल धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है. संघ अपने 16 व 14 सूत्री मांगों को लेकर गत सात अक्तूबर को तीन दिनी धरना-प्रदर्शन […]
निदेशक प्रमुख से वार्ता के बाद धरना स्थगित गुमला. स्वास्थ्य सेवाएं एवं मिशन डायरेक्टर एनआरएचएम के निदेशक प्रमुख से सफल वार्ता के बाद झारखंड चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने तीन दिनी विशाल धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है. संघ अपने 16 व 14 सूत्री मांगों को लेकर गत सात अक्तूबर को तीन दिनी धरना-प्रदर्शन शुरू किया था. प्रदर्शन शुरू होने के बाद निदेशक प्रमुख ने संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की और कर्मियों की मांग को जायज करार देते हुए मांग पूरा करने का आश्वासन दिया. निदेशक प्रमुख ने आश्वासन देते हुए बताया कि शीर्ष 2211 परिवार कल्याण मद में केंद्र सरकार से राशि का आवंटन प्राप्त हो गया है. साथ ही जिले से प्राप्त बजट के अनुसार राज्य स्तर से राशि का आवंटन बजट के अनुसार तैयार कर लिया गया है. जिसे जल्द ही सिविल सर्जन को भेज दिया जायेगा. इसके बाद गैर योजना मद में परिवर्तित करने की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी. निदेशक प्रमुख ने बताया कि वर्ग चार से वर्ग तीन में प्रोन्नति नियमावली तैयार किया जायेगा और अनुबंध कर्मियों की नियुक्ति के लिए पदों के सृजन के लिए कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा निदेशक प्रमुख ने कर्मियों के हित के अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी. मौके पर जितवाहन उरांव, रामनरेश सिंह, हरिदास राम, मिलनसार मिंज, सीताराम मुंडा, रामाधार राम, शशिभूषण प्रसाद, सुरेंद्र, राकेश कुमार, प्रेम प्रसाद, रामकृष्ण मंडल, ग्रीन कुजूर, सत्यप्रसाद भगत, दिनेश सिंह, दयाशंकर सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.