वद्यिालय के शक्षिकों से कारणपृच्छा
विद्यालय के शिक्षकों से कारणपृच्छा सिसई. नव प्राथमिक विद्यालय लंगटा पबिया सातअक्तूबर को बिना सूचना के बंद था. इसका खुलासा स्पीकर ने किया है. ज्ञात हो कि स्पीकर दिनेश उरांव सात अक्तूबर को लठदाग जाने के क्रम में विद्यालय को बंद पाया था. इसकी जानकारी बीइइओ अन्नंत महतो को मिलने पर विद्यालय में कार्यरत दोनों […]
विद्यालय के शिक्षकों से कारणपृच्छा सिसई. नव प्राथमिक विद्यालय लंगटा पबिया सातअक्तूबर को बिना सूचना के बंद था. इसका खुलासा स्पीकर ने किया है. ज्ञात हो कि स्पीकर दिनेश उरांव सात अक्तूबर को लठदाग जाने के क्रम में विद्यालय को बंद पाया था. इसकी जानकारी बीइइओ अन्नंत महतो को मिलने पर विद्यालय में कार्यरत दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. स्पष्टीकरण में सही बातों का उल्लेख नहीं रहने पर बीइइओ ने कहा कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.