वार्ड सदस्य के पति के युवकों ने पीटा गुमला. फसिया लक्ष्मण नगर निवासी कृष्णा लोहरा (40) को रामनगर के पुरुषोतम सिंह सहित अज्ञात सात लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल कृष्णा फसिया पंचायत के वार्ड सदस्य के पति हैं. वार्ड सदस्य फूलमति देवी ने कहा कि लक्ष्मण नगर में पंकज बड़ाइक के घर में किराये में चैनपुर की दो युवतियां रहती हैं. जिनके यहां सुबह से रात तक युवकों का आना-जाना है. युवक नशे में गाली-गलौज करते हैं. इससे लोग परेशान थे. पड़ोस के लोगों की शिकायत करने पर मेरे पति ने उक्त युवतियों को ऐसा नहीं करने के लिए मना किया, लेकिन पुरुषोतम सिंह व अन्य सात युवक मेरे पति के साथ काफी मारपीट की. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ कामता प्रसाद सदर अस्पताल पहुंच कर घायल का ब्यान कलमबद्ध करते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
वार्ड सदस्य के पति के युवकों ने पीटा
वार्ड सदस्य के पति के युवकों ने पीटा गुमला. फसिया लक्ष्मण नगर निवासी कृष्णा लोहरा (40) को रामनगर के पुरुषोतम सिंह सहित अज्ञात सात लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल कृष्णा फसिया पंचायत के वार्ड सदस्य के पति हैं. वार्ड सदस्य फूलमति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement