:4::: शिविर में योग सीखाया
:4::: शिविर में योग सीखाया 8 गुम 17 में योग की जानकारी देते प्रशिक्षक8 गुम 18 में योग में शामिल लोगप्रतिनिधि, गुमलापतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट गुमला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छह दिनी आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हुआ. इस अवसर पर जिला संयोजक जगजीवन प्रसाद ने जीवन दर्शन […]
:4::: शिविर में योग सीखाया 8 गुम 17 में योग की जानकारी देते प्रशिक्षक8 गुम 18 में योग में शामिल लोगप्रतिनिधि, गुमलापतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट गुमला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छह दिनी आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हुआ. इस अवसर पर जिला संयोजक जगजीवन प्रसाद ने जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. जिला अध्यक्ष भोला प्रसाद ने अष्टांग योग, कष्टचक्र, पंच महामुंत, यम नियम से लेकर धारणा ध्यान समाधि एवं मुलाधार से लेकर सहस्त्रसार तक की यात्रा के बारे में योग दर्शन के आधार पर जानकारी दी. कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के रोगों का एकमात्र उपाय योग है, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है. साथ ही हमारा चरित्र निर्माण भी करता है. मौके पर बहन सुनीता देवी, रूपेश कुमार सोनी, जनार्दन भगत, भूषण बड़ाइक, विद्यानंद ठाकुर, यशोमती कुमारी, मनोज कुमार, बीरबल उरांव, गुरुदेव उरंव, शीलावती लकड़ा, वचीणा उरांव, संपति कुमारी, बाबर अंसारी, नूतन खातून, राजेश कुमार उरांव, बिंदेश्वर साहू, संतोष सिंह, जगमंगल मैत्री, लक्ष्मण साहू, मुनी उरांव, मुनेश्वर साहू आदि उपस्थित थे.