वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन

वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन पालकोट. वन्य प्राणी सप्ताह के तहत वन आश्रयिणी केंद्र पालकोट द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसमें केजीवी बघिमा, राजकीय उवि बघिमा, सरस्वती विद्या मंदिर पालकोट, प्रोजेक्ट उवि पालकोट, मवि पोजेंगा, मवि केंदटोली, मवि लोधमा में किया गया. वन्य प्राणी सप्ताह के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन पालकोट. वन्य प्राणी सप्ताह के तहत वन आश्रयिणी केंद्र पालकोट द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसमें केजीवी बघिमा, राजकीय उवि बघिमा, सरस्वती विद्या मंदिर पालकोट, प्रोजेक्ट उवि पालकोट, मवि पोजेंगा, मवि केंदटोली, मवि लोधमा में किया गया. वन्य प्राणी सप्ताह के तहत वाइल्ड लाइफ सोसायटी रांची द्वारा निर्मित चलचित्र दिखाया गया. वहीं स्कूली बच्चों के बीच निबंध, चित्रकला व पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर कामाख्या नारायण प्रसाद, सत्यनारायण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. शोक संवेदना की प्रकटचैनपुर. प्रखंड पेंशनर समाज के अध्यक्ष विजय नारायण शर्मा ने जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्र अधिकारी के बड़े पुत्र अाशीष चंद्र अधिकारी के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. फुटबॉल व तीरंदाजी मैच आज सेगुमला. नेहरू युवा केंद्र एवं मैं हूं चैंपियन के संयुक्त तत्वावधान में ट्राइबल स्टडी सेंटर विकास भारती बिशुनपुर के सहयोग से पंचायत स्तरीय फुटबॉल व तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता नौ से 11 अक्तूबर तक होगी. नौ अक्तूबर को बेलगांव के खेल मैदान में होगा. जिसमें फसिया, करौंदी व पुग्गू पंचायत के विभिन्न गांवो की टीमें हिस्सा लेंगी. 10 अक्तूबर को गम्हरिया खेल मैदान में घटगांव, डुमरडीह,नवाडीह, असनी पंचायत व 11 अक्तूबर को उर्मी खेल मैदान में वृंदा, मुरकुंडा,अरमई, कुम्हरिया, खोरा पंचायत के गांवो की टीमें भाग लेंगी. पंचायत स्तर पर विजेता टीमें प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगे. प्रखंड स्तर पर विजेता टीम को आदिवासी स्वायतशासी विवि निर्माण समिति द्वारा आयोजित बेरियर बगीचा में फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर मिलेगा. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मंत्री, विधायक व समाजसेवी मौजूद रहेंगे. जानकारी मै हूं चैपियन की समन्वयक कल्पना कुमारी ने दी. शिक्षकों का ड्रेस कोड लागू : बीइइओभरनो. बालक मवि सभागार में प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधानों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. अध्यक्षता बीइइओ गंगा प्रसाद सिन्हा ने की. बैठक में बीइइओ ने सभी प्रधानों को निर्देश दिया कि ड्रेस कोर्ड लागू हो गया है. अब से सभी शिक्षक ड्रेस पहन कर विद्यालय जायेंगे. वहीं स्कूली बच्चे अपनी हाजिरी स्वयं बनायें. मौके पर काजल मजूमदार, रामपति कुमारी, विजय कुमार, सत्यनारायण होता, सुधीर कुमार, गोविंद झा, दीपक गुप्ता सहित सभी विद्यालय प्रधान मौजूद थे.सड़क हादसे में दो घायल, इलाजरतभरनो. प्रखंड मुख्यालय स्थित मिशन चौक के समीप हुए सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलो में खकशीटोली निवासी विनोद उरांव व मोगो उरांव है. मोगो उरांव विनोद बाइक पर सवार होकर काफी तेज गति में आने के क्रम में एक व्यक्ति को बचाने में अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गये. प्रतिभागियों की सूची भेजेंगुमला. डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो ने कहा है कि 6-18 आयु वर्ग के प्रतिभागियों का पेटिंग प्रतियोगिता 10 अक्तूबर को 9:30 बजे से उर्सुलाइन बालिका उवि में किया गया है. सभी बीइइओ अपने प्रखंडाधीन चयनित विजेता प्रतिभागियों का नाम अधोस्ताक्षरी कार्यालय में नौ अक्तूबर के एक बजे तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही 10 को जिला स्तर पर होनेवाली पेटिंग प्र्रतियोगिता में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >