अल्प समय में कर्मठ अधिकारियों को हटाना सही नहीं: धीरज

अल्प समय में कर्मठ अधिकारियों को हटाना सही नहीं: धीरज फोटो- एलडीजीए-20 धीरज प्रसाद साहू.लोहरदगा. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने एसपी मनोज रतन चोथे को 11 महीने में हटा दिये जाने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार इतने अल्प समय में अधिकारियों का तबादला करेगी तो विकास कैसे होगा. मनोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:16 PM

अल्प समय में कर्मठ अधिकारियों को हटाना सही नहीं: धीरज फोटो- एलडीजीए-20 धीरज प्रसाद साहू.लोहरदगा. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने एसपी मनोज रतन चोथे को 11 महीने में हटा दिये जाने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार इतने अल्प समय में अधिकारियों का तबादला करेगी तो विकास कैसे होगा. मनोज रतन चोथे एक कर्मठ पुलिस अधिकारी थे और उन्होंने लोहरदगा जिला को बहुत अच्छी तरह संभाला था. उन्हें प्रोत्साहन के बजाय सरकार ने तबादला कर सजा दी जो गलत है. श्री साहू ने कहा कि जिले में कौन एसपी आ रहे हैं इससे मुझे कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन श्री चोथे एक कर्मठ एवं सुलझे हुए अधिकारी थे और उन्हें इतने कम समय में हटाना मुझे सही नहीं प्रतीत हो रहा है. राज्य सभा सांसद ने कहा कि सरकार सिर्फ घोषणा करती है. राज्य में तबादला उद्योग चल रहा है. विकास के नाम पर जनता छली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version