निवर्तमान एसपी को विदायी व नये का स्वागत
निवर्तमान एसपी को विदायी व नये का स्वागत फोटो-एलडीजीए-2 मनोज रतन चोथे को बुके देते एस कार्तिक, एलडीजीए-12 विदायी समारोह में उपस्थित अधिकारी, एलडीजीए-13 निवर्तमान एसपी को स्मृति चिन्ह देते अधिकारी, एलडीजीए-14 पुलिस लाईन में मौजूद जवान, एलडीजीए-15 जवानों को संबोधित करते एस कार्तिक. लोहरदगा. जिले के निवर्तमान एसपी मनोज रतन चोथे को न्यू पुलिस […]
निवर्तमान एसपी को विदायी व नये का स्वागत फोटो-एलडीजीए-2 मनोज रतन चोथे को बुके देते एस कार्तिक, एलडीजीए-12 विदायी समारोह में उपस्थित अधिकारी, एलडीजीए-13 निवर्तमान एसपी को स्मृति चिन्ह देते अधिकारी, एलडीजीए-14 पुलिस लाईन में मौजूद जवान, एलडीजीए-15 जवानों को संबोधित करते एस कार्तिक. लोहरदगा. जिले के निवर्तमान एसपी मनोज रतन चोथे को न्यू पुलिस लाइन में विदायी दी गयी. वहीं नये एसपी एस कार्तिक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. मौके पर लोगों ने श्री चोथे को एक कर्मठ पुलिस अधिकारी बताते हुए उनके कार्यकाल की तारिफ की और उन्हें एक अच्छे अधिकारी के साथ-साथ एक सुलझा हुआ इंसान बताया. लोगों ने अपने विचार भी व्यक्त किये. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह, डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसडीओ रविशंकर शुक्ला, एसडीपीओ राम सरेक राय, डीएसपी आशीष कुमार महली, डीटीओ राजीव कुमार, बीडीओ विजय नाथ मिश्रा, सीओ अनुराग तिवारी, कार्यपालक दंडाधिकारी मनीष कुमार, छंदा भट्टाचार्य, पीपी अनिल पांडेय, डॉ शंभू नाथ चौधरी, सभी थाना के प्रभारी सहित अन्य लोग मौजूद थे. पुलिस लाइन में भी निवर्तमान एसपी मनेाज रतन चोथे को विदायी देते हुए नये पुलिस कप्तान का स्वागत किया गया. मौके पर नये पुलिस कप्तान ने पुलिसकर्मियों की हौसला आफजाई की. कहा कि सभी लोग मुस्तैदी एवं ईमानदारी के साथ काम करें. जनता को सुरक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद थे.