माओवादियों ने मुखबिर बता युवती को मार डाला
गुमला : चैनपुर थाना क्षेत्र के सिविल घुसरी गांव में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने संजीता कुमारी (22) की गोली मार कर हत्या कर दी. जिउतिया के दिन उसे पांच गोली मारी गयी. शव गुरुवार को मिला. घटनास्थल पर माओवादी के दिनबंधु ने परचा छोड़ा है. इसमें संजीता की हत्या की जिम्मेवारी ली. कहा गया […]
गुमला : चैनपुर थाना क्षेत्र के सिविल घुसरी गांव में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने संजीता कुमारी (22) की गोली मार कर हत्या कर दी. जिउतिया के दिन उसे पांच गोली मारी गयी.
शव गुरुवार को मिला. घटनास्थल पर माओवादी के दिनबंधु ने परचा छोड़ा है. इसमें संजीता की हत्या की जिम्मेवारी ली. कहा गया है कि पुलिस मुखबिरी, सबजोनल कमांडर सिलवेस्टर की मौत व संगठन से भाग कर जेजेएमपी में शामिल हुए माठू के साथ संबंध होने के कारण संजीता की हत्या की गयी है.