नियमित बैठक कर मासिक प्रतिवेदन जमा करें
नियमित बैठक कर मासिक प्रतिवेदन जमा करेंएलडीजीए- 1 बैठक में उपस्थित लोग. लोहरदगा. नव बिहान जिला साक्षरता समिति के कार्यालय में साक्षरता समिति के जिला सचिव की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों की बैठक हुई. बैठक में सभी लोक शिक्षा केंद्रों, मॉडल लोक शिक्षा केंद्रों व साक्षरता केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित करने, प्रखंड […]
नियमित बैठक कर मासिक प्रतिवेदन जमा करेंएलडीजीए- 1 बैठक में उपस्थित लोग. लोहरदगा. नव बिहान जिला साक्षरता समिति के कार्यालय में साक्षरता समिति के जिला सचिव की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों की बैठक हुई. बैठक में सभी लोक शिक्षा केंद्रों, मॉडल लोक शिक्षा केंद्रों व साक्षरता केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित करने, प्रखंड व पंचायत स्तर पर स्थित साक्षरता कार्यालय का सही रख-रखाव व नियमित केंद्र खोलने पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अपने-अपने प्रखंडों में प्रेरकों व स्वयंसेवकों के साथ नियमित बैठक कर मासिक प्रतिवेदन जिला कार्यालय में जमा करें. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र उरांव, कार्यक्रम समन्वयक अनुज कुमार उरांव, बीपीएम समीद अंसारी, अखिलेश मिश्रा, मुकेश साहू, सूरज उरांव, शिवराम भगत, जीतराम उरांव शामिल थे.