कर्मचारी संघ ने दी सहयोग राशि
कर्मचारी संघ ने दी सहयोग राशि 9 गुम 28 में सहयोग राशि देते हुएगुमला. जिला पंचायती राज में अनुसेवक पद पर कार्यरत कर्मी सीता देवी की मौत बीमारी के कारण छह अक्टूबर को हो गयी. सीता देवी के निधन पर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ गुमला ने शोक प्रकट किया है. साथ ही संघ ने शोक संतप्त […]
कर्मचारी संघ ने दी सहयोग राशि 9 गुम 28 में सहयोग राशि देते हुएगुमला. जिला पंचायती राज में अनुसेवक पद पर कार्यरत कर्मी सीता देवी की मौत बीमारी के कारण छह अक्टूबर को हो गयी. सीता देवी के निधन पर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ गुमला ने शोक प्रकट किया है. साथ ही संघ ने शोक संतप्त परिवार को 1500 रुपये सहयोग राशि प्रदान किया. संघ के अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद साहू ने बताया कि संघ द्वारा पहली बार संघ के किसी सदस्य के निधन पर शोक संतप्त परिवार को सहयोग राशि दी गयी है. आज से यह परंपरा शुरू हुई है. जो आगे भी जारी रहेगी. मौके पर उपाध्यक्ष प्रकाश बड़ाइक, सचिव वीरेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष गजाधर भान, साधुचरण साहू, सुखदेव मिश्रा, कजरू साहू आदि उपस्थित थे.