प्रधानाध्यापक को विदाई दी गयी

प्रधानाध्यापक को विदाई दी गयी सिमडेगा. आरसीएम विद्यालय के प्रधनाध्यापक फ्रांसिस मिंज के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर धन्यवादी मिस्सा अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान फादर हेरमन खलखो ने संपन्न कराया. उनका सहयोग फादर गाब्रियेल एवं अलोविस तिर्की ने किया. शिक्षिका सेविका तिग्गा ने अभिनंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:47 PM

प्रधानाध्यापक को विदाई दी गयी सिमडेगा. आरसीएम विद्यालय के प्रधनाध्यापक फ्रांसिस मिंज के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर धन्यवादी मिस्सा अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान फादर हेरमन खलखो ने संपन्न कराया. उनका सहयोग फादर गाब्रियेल एवं अलोविस तिर्की ने किया. शिक्षिका सेविका तिग्गा ने अभिनंदन भाषण किया. फ्रांसिस मिंज ने बाइबल पाठ किया.मिस्सा अनुष्ठान के बाद सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक फ्रांसिस मिंज को नृत्य व गीत के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. छात्र-छात्राओं ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में बेंजामिन टेटे, प्रदीप कुल्लू, सेविका तिग्गा,सिस्टर बाबा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version