लूटपाट का प्रयास किया
लूटपाट का प्रयास किया सेन्हा/लोहरदगा. सेन्हा थाना क्षेत्र के कोरांबे निवासी जगमोहन नायक व जयदीप उरांव ने लूटपाट करने संबंधी आवेदन थाना को दिया है. जानकारी के अनुसार जगमोहन एवं जयदीप लरंगो बाजार से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच कोरांबे निवासी रमेश उरांव ने चाकू का भय दिखा कर लूटपाट का प्रयास किया. […]
लूटपाट का प्रयास किया सेन्हा/लोहरदगा. सेन्हा थाना क्षेत्र के कोरांबे निवासी जगमोहन नायक व जयदीप उरांव ने लूटपाट करने संबंधी आवेदन थाना को दिया है. जानकारी के अनुसार जगमोहन एवं जयदीप लरंगो बाजार से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच कोरांबे निवासी रमेश उरांव ने चाकू का भय दिखा कर लूटपाट का प्रयास किया. दोनों व्यक्तियों द्वारा शोर किये जाने के बाद रमेश उरांव वहां से भाग निकला. सुबह दोनों व्यक्ति सेन्हा थाना पहुंच कर आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.