::3:::: गरीबों को अनाज का वितरण
::3:::: गरीबों को अनाज का वितरण फोटो-एलडीजीए-22 खाद्यान्न देते बीडीओ एवं अन्य. किस्को/लोहरदगा. प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत परहेपाट पंचायत के दस अंत्योदय कार्डधारियों को 35 किलो चावल का वितरण शिविर लगा कर किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ सुरेंद्र उरांव ने लाभुक को चावल देकर किया. कहा कि इस योजना […]
::3:::: गरीबों को अनाज का वितरण फोटो-एलडीजीए-22 खाद्यान्न देते बीडीओ एवं अन्य. किस्को/लोहरदगा. प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत परहेपाट पंचायत के दस अंत्योदय कार्डधारियों को 35 किलो चावल का वितरण शिविर लगा कर किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ सुरेंद्र उरांव ने लाभुक को चावल देकर किया. कहा कि इस योजना के तहत वैसे लोगों का चुनाव कर खाद्यान्न का लाभ देना है जो जरूरतमंद हों. कहा कि एक भी गरीब परिवार न छूटे इसके लिए डिलरों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. मौके पर लतीफ अंसारी, कुलेश्वर साहू, मोजीबुल रहमान बबलू, यूनुस खान, युनुस अंसारी, अनीश अंसारी, मनीर अंसारी, राजा, मटूक साहू, पदुम देवी, सुगम साहू, अंकित हजाम, भगमनिया देवी, मंजैर देवी, देेवेंद्र साहू आदि मौजूद थे.