::: खेल नीति नहीं बनना दुर्भाग्य : सुखदेव
::: खेल नीति नहीं बनना दुर्भाग्य : सुखदेव लोहरदगा़ युवा क्लब इरगांव के तत्वावधान में सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच इरगांव मैदान में बालक वर्ग में एसटी बरवाटोली ने जय भक्ति टोंकाटोली फुदकी को दो गोल से हरा कर एवं बालिका वर्ग में जतरगड़ी ने सिसई को एक गोल से हरा कर विजेता […]
::: खेल नीति नहीं बनना दुर्भाग्य : सुखदेव लोहरदगा़ युवा क्लब इरगांव के तत्वावधान में सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच इरगांव मैदान में बालक वर्ग में एसटी बरवाटोली ने जय भक्ति टोंकाटोली फुदकी को दो गोल से हरा कर एवं बालिका वर्ग में जतरगड़ी ने सिसई को एक गोल से हरा कर विजेता बनी. समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में फुटबॉल काफी लोकप्रिय खेल है. लोगों में इस खेल के प्रति काफी जुनून है. इस क्षेत्र के लोग खेल को उत्सव के रूप में मनाते है़ं झारखंड राज्य बने 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी खेल नीति नहीं बनना खिलाड़ियों के लिए दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर विनोद उरांव, रौशन उरांव, बुद्धिमान उरांव, प्रदीप उरांव, हरिनंदन उरांव, पांडेय भगत, रोपा उरांव, संदीप उरांव, कैला उरांव, जतरु उरांव, सुरेंद्र उरांव, ताहिर अंसारी आदि मौजूद थे.