profilePicture

वक्षिप्ति के घर से मिला खंडित शिवलिंग

विक्षिप्त के घर से मिला खंडित शिवलिंग 11 गुम 15 में आरोपी के भतीजा से पूछताछ करती पुलिस.प्रतिनिधि, भरनोभरनो प्रखंड के कमलपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर की शिवलिंग खंडित करने व मंदिर से घंटी की चोरी के मामले को भरनो पुलिस ने सुलझा लिया है. इस घटना में भरनो थाना के खरतंगा गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:32 PM

विक्षिप्त के घर से मिला खंडित शिवलिंग 11 गुम 15 में आरोपी के भतीजा से पूछताछ करती पुलिस.प्रतिनिधि, भरनोभरनो प्रखंड के कमलपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर की शिवलिंग खंडित करने व मंदिर से घंटी की चोरी के मामले को भरनो पुलिस ने सुलझा लिया है. इस घटना में भरनो थाना के खरतंगा गांव के विक्षिप्त तेंबा उरांव (40) का हाथ है. तेंबा के घर से पुलिस ने शिवलिंग का टूटा हुआ हिस्सा व मंदिर का घंटी बरामद की है. तेंबा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. खरतंगा गांव में वह अपने बूढ़े मां-बाप के साथ रहता है. परिजनों ने बताया कि तेंबा गत सात वर्षों से विक्षिप्त है. उसे कांके पागल खाना में भी भरती कराया गया है. ज्ञात हो कि गत 30 सितंबर की रात को मंदिर में शिवलिंग को तोड़ने व घंटी की चोरी करने की घटना हुई. वहीं घटना को अंजाम देनेवाला पागल तेंबा शिवलिंग के टूटे अवशेष को घर के समीप स्थित पेड़ के पास, एक घंटी को घर के देवी मंडप तथा एक घंटी को बोरा में डालकर घर पर रखा था. इसके बाद पागल तेंबा गांव वालों के साथ मारपीट करने लगा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पड़ोस के गांव में रहनेवाले उसके भतीजा हउवा उरांव व सोमरा उरांव को दिया. दोनों ने अपने पागल चाचा को एक अक्टूबर को कांके में भरती करा दिया. इधर घर की सफाई के दौरान हउवा व सोमरा को शिवलिंग का हिस्सा व घंटी मिला. उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया मनी देवी को दी. इसके बाद मुखिया ने भरनो पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना से एसआइ तीर्थराज तिवारी व असरफी राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अवशेष व घंटी जब्त कर थाना ले आये.

Next Article

Exit mobile version