लीड ::7::: राशन कम मिलने पर शिकायत करें

लीड ::7::: राशन कम मिलने पर शिकायत करेंजिला प्रशासन ने शुभारंभ किया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम फोटो- एलडीजीए-8 मंचासीन अधिकारी, एलडीजीए-9 उपस्थित लोग. लोहरदगा. जिला प्रशासन की ओर नगर भवन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:03 PM

लीड ::7::: राशन कम मिलने पर शिकायत करेंजिला प्रशासन ने शुभारंभ किया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम फोटो- एलडीजीए-8 मंचासीन अधिकारी, एलडीजीए-9 उपस्थित लोग. लोहरदगा. जिला प्रशासन की ओर नगर भवन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले ये प्रशासन की मंशा है. यूनिवर्सल पब्लिक डिस्ट्रीब्यूसन सिस्टम के दिशा में यह एक प्रयास है. लोहरदगा जिले में लगभग 86 प्रतिशत आबादी को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कवर किया जा रहा है. एसडीओ ने कहा कि अभी भी कई ऐसे लाभुक हो सकते है, जिन्हें राशन कार्ड न मिला हो, उन्हें भी विचलित होने की आवश्यकता नहीं है. वे अपना पक्ष रख सकते हैं हम उस पर विचार करेंगे. श्री शुक्ला ने कहा कि यदि आपको राशन नहीं मिल रहा हो या फिर कम मिल रहा हो तो आप इसकी शिकायत सीधे मुझसे कर सकते हैं. अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर कई लाभुकों को खाद्यान्न अधिकारियाें ने अपने हाथों से दिया. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता रंजीत कुमार, डीडीसी दानियल कंडुलना, डीआरडीए डायरेक्ट विनोद चौधरी, आइटीडीए निदेशक डीडी उरांव, डीटीओ राजीव कुमार, सीओ अनुराग तिवारी, बीडीओ विजय नाथ मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय ठाकुर, पेशरार बीडीओ संजय शांडिल, छंदा भट्टाचार्य, वैभवमनी त्रिपाठी, किशोर कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version