लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया गया
लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया गया फोटोफाइल:11एसआइएम:12-कार्ड वितरण करते बीडीओठेठइटांगर. बांसजोर प्रखंड मुख्यालय स्थित रामचंद्र सिंह की दुकान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चावल वितरण की शुरूआत की गयी. साथ ही लाभुकों के बीच नये राशन का कार्ड का वितरण भी किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी मो आबिद हुसैन ने चावल वितरण […]
लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया गया फोटोफाइल:11एसआइएम:12-कार्ड वितरण करते बीडीओठेठइटांगर. बांसजोर प्रखंड मुख्यालय स्थित रामचंद्र सिंह की दुकान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चावल वितरण की शुरूआत की गयी. साथ ही लाभुकों के बीच नये राशन का कार्ड का वितरण भी किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी मो आबिद हुसैन ने चावल वितरण की शुरूआत की. इस अवसर पर बीडीओ श्री हुसैन ने कहा कि लाभुकों के बीच सही तरीके से एवं समय पर चावल का वितरण सुनिश्चित करें. इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी केदार नाथ, पंचायत सेवक दावले लकड़ा, निकोलसन कोंगाड़ी के अलावा सभी पंचायत के डीलर एवं महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे.