जय प्रकाश नारायण की जयंती मनी

जय प्रकाश नारायण की जयंती मनी लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी जिला समिति द्वारा जय प्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी. मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने देश को जर्जर स्थिति, प्रमाणित भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए देश में इमरजेंसी लगाया था. जिसके तहत आम आदमी की अभिव्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:19 PM

जय प्रकाश नारायण की जयंती मनी लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी जिला समिति द्वारा जय प्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी. मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने देश को जर्जर स्थिति, प्रमाणित भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए देश में इमरजेंसी लगाया था. जिसके तहत आम आदमी की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात करने का घृणित कार्य सत्ता लोलुपता के कारण किया गया था. ऐसी परिस्थिति में लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने देश की जनता का नेतृत्व स्वीकार कर संपूर्ण क्रांति का आह्वान युवाओं से किया था. जयंती कार्यक्रम के पश्चात भाजपाइयों की बैठक हुई जिसमें संगठनात्मक पहलु पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यों का सत्यापन इसी माह पूर्ण कर लिया जायेगा. साथ ही प्रदेश द्वारा निर्धारित तिथि तक बूथ, प्रखंड एवं जिला का चुनाव करा लिया जायेगा. बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन राजकुमार वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन हर्ष नाथ महतो ने किया. मोैके पर मनीर उरांव, राजकिशोर महतो, कलावती उरांव, नीरज कुमार नलिन, नवीन कुमार टिंकु, समेला भगत, त्रिलोकी सिंह, खुदी राम प्रजापति, राजेंद्र महतो, कैलाश महतो, ओम प्रकाश कास्यकार, मीना बाखला, राजेश गुप्ता, रामकिशोर शुक्ला, अशोक साहू, राजकिशोर साहू, अरविंद पाठक, सुनिल सिंह, प्रदीप महतो, निरज गुप्ता, अशोक साहू, कामेश्वर सिह,अनुप महतो, मुकेश साहू, सुरेश बैठा, विजय भगत, रामा महतो मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version