ठेठइटांगर में 70 फिट का बनेगा दुर्गापूजा पंडाल

ठेठइटांगर में 70 फिट का बनेगा दुर्गापूजा पंडाल सिमडेगा. ठेठइटांगर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों से जारी है. विशेष रूप से प्रखंड मुख्यालय में लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यहां पर दुर्गापूजा समिति द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल निर्माण के लिए ओड़िशा के कारीगरों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:34 PM

ठेठइटांगर में 70 फिट का बनेगा दुर्गापूजा पंडाल सिमडेगा. ठेठइटांगर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों से जारी है. विशेष रूप से प्रखंड मुख्यालय में लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यहां पर दुर्गापूजा समिति द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल निर्माण के लिए ओड़िशा के कारीगरों को बुलाया गया है. पूजा पंडाल की उंचाई 70 फिट एवं चौड़ाई 45 फिट होगी. इसके अलावा तोरणद्वार का निर्माण किया जा रहा है. आकर्षक विद्युत साज सज्जा की भी योजना है. पूजा के अवसर पर तीन दिनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.सप्तमी के दिन कोलकाता से आये जादूगर द्वारा मैजिक एवं कोलकाता से ही आये कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. इसके अलावा नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. पूजा को सफल आयोजन में प्रसन्न कुमार सिन्हा, देवसागर ठाकुर, बंशी प्रसाद, रोहित सिंह, पवन केसरी, आदित्य प्रसाद, जयराज कुमार, मिथलेश पांडेय, नरेंद्र बड़ाइक, राजु सिंह, पप्पु साह, रिंटू सिन्हा, पिंटू कुमार, बिराज महतो, विकास ठाकुर, छोटू सिंह, कुंवर महली, सुधीर महतो आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version