ग्राम संगठन का उदघाटन
ग्राम संगठन का उदघाटन फोटो: 11 एसआईएम: 3- उपस्थित ग्रामीण.कोलेबिरा. प्रखंड के बस्ती स्थित सामूदायिक भवन में 11 अक्तूबर को आजीविका मिशन के तत्वावधान में आजीविका महिला ग्राम संगठन का उदघाटन सहायक पुलिस निरीक्षक एम हक के द्वारा फीता काट कर किया गया. अपने वक्तव्य में एम हक ने समूहाें को संगठित होकर कार्य करने […]
ग्राम संगठन का उदघाटन फोटो: 11 एसआईएम: 3- उपस्थित ग्रामीण.कोलेबिरा. प्रखंड के बस्ती स्थित सामूदायिक भवन में 11 अक्तूबर को आजीविका मिशन के तत्वावधान में आजीविका महिला ग्राम संगठन का उदघाटन सहायक पुलिस निरीक्षक एम हक के द्वारा फीता काट कर किया गया. अपने वक्तव्य में एम हक ने समूहाें को संगठित होकर कार्य करने की की बात कही. इसके अलावे संगठन के माध्यम से आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर परिवार की विकास करने की बात कही. कार्यक्रम के सभा का संचालन विद्या रानी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार ने किया. मौके पर अन्य अतिथियों में अनुपम बेक, शांतिमुनि देवी, दयानंद सिंह, गंगाधर के अलावे अन्य उपस्थित थे.