महिला जागरूकता अभियान चलायेगा चंद्रवंशी समाज
महिला जागरूकता अभियान चलायेगा चंद्रवंशी समाज फोटो- एलडीजीए- 24 बैठक में उपस्थित लोग. लोहरदगा. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक यदुवीर धर्मशाला में राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महिला जागरूकता चलाने का निर्णय लेते हुए पंजीकरण का निर्णय लिया गया. बैठक में सामाजिक जनगणना, चंद्रवंशी महिला सम्मेलन, जरासंघ जयंती मनाने, समाज […]
महिला जागरूकता अभियान चलायेगा चंद्रवंशी समाज फोटो- एलडीजीए- 24 बैठक में उपस्थित लोग. लोहरदगा. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक यदुवीर धर्मशाला में राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महिला जागरूकता चलाने का निर्णय लेते हुए पंजीकरण का निर्णय लिया गया. बैठक में सामाजिक जनगणना, चंद्रवंशी महिला सम्मेलन, जरासंघ जयंती मनाने, समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अनिता देवी, मीना देवी, मीरा देवी, इंदु देवी, कांति देवी, सुनीता देवी, रीना वर्मा, डोली देवी, मालती देवी, जया देवी, राधा, राजू, गीता, मंजू, गौरी, चंदा, बबीता, बसंती, उर्मिला, कलावती, उषा देवी, मधु वर्मा, प्रीति वर्मा, मंजू देवी, बसंती देवी, रेखा देवी, रेणु, लिलावती, माया,ज्योति, माधवी, रामावतार वर्मा, विकास वर्मा, सागर वर्मा, नवल किशोर वर्मा, प्रदीप नारायण सिंह, अवधेश आदि मौजूद थे.