:4:::: सोसो वद्यिालय की टीम विजयी

:4:::: सोसो विद्यालय की टीम विजयी12 गुम 1 में विजेता टीम के खिलाड़ीगुमला. सिमडेगा में आयोजित रांची जेसुइट मीडिल स्कूल गेम्स एंड क्लचरल- 2015 फुटबाल टूर्नामेंट में आरसी प्राथमिक विद्यालय सोसो गुमला की बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने खिताब पर कब्जा जमाया है. तीन लीग और एक सेमी फाइनल के बाद फाइनल मुकाबले में सोसो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 6:16 PM

:4:::: सोसो विद्यालय की टीम विजयी12 गुम 1 में विजेता टीम के खिलाड़ीगुमला. सिमडेगा में आयोजित रांची जेसुइट मीडिल स्कूल गेम्स एंड क्लचरल- 2015 फुटबाल टूर्नामेंट में आरसी प्राथमिक विद्यालय सोसो गुमला की बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने खिताब पर कब्जा जमाया है. तीन लीग और एक सेमी फाइनल के बाद फाइनल मुकाबले में सोसो गुमला की टीम ने चौराटोली की टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब जीता. विजेता व उपविजेता टीम के अलावा विजेता टीम की ओर से बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार सुजीता को मिला. वहीं वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार रश्मि, बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार संदीपा लकड़ा तथा उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार प्रिया को दिया गया. छात्राओं की इस जीत पर आरसी प्राथमिक विद्यालय सोसो गुमला के एचएम इलियास कुल्लू सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए टीम के प्रिंयका तिकीं, सुप्रिया खलखो, जितमनी मिंज, रश्मि, सुजीता, रिंकी, मुन्नी, स्वेता, प्रिया नेहा, एंटीना, रोवानी, संदीपा, बसंती, खुशमारेन आदि खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version