श्रमदान कर लगभग डेढ़ किमी सड़क बनायी

श्रमदान कर लगभग डेढ़ किमी सड़क बनायी सेन्हा/ लोहरदगा. गोल्डेन यूथ क्लब सेन्हा के सदस्यों ने श्रमदान कर लगभग डेढ़ किमी सड़क बनायी. क्लब के सदस्यों ने धाना बगीचा से केश्वर बांध के रास्ते को श्रमदान कर पूरा किया. सड़क के अभाव में गांव के लोगों को भारी परेशानी होती थी. पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 6:16 PM

श्रमदान कर लगभग डेढ़ किमी सड़क बनायी सेन्हा/ लोहरदगा. गोल्डेन यूथ क्लब सेन्हा के सदस्यों ने श्रमदान कर लगभग डेढ़ किमी सड़क बनायी. क्लब के सदस्यों ने धाना बगीचा से केश्वर बांध के रास्ते को श्रमदान कर पूरा किया. सड़क के अभाव में गांव के लोगों को भारी परेशानी होती थी. पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग की गयी थी. आखिरकार क्लब के सदस्यों ने निर्णय लेकर श्रमदान से सड़क बनायी. सड़क बनने से केश्वर बांध के आसपास के किसानों को काफी सहुलियत होगी. मौके पर नंदलाल महतो, लखन महतो, रामचंद्र महतो, प्रभु महतो, अशोक महतो, राजेश महतो, ईश्वर महतो, शिवा महतो, रितेश महतो, सुलेंद्र महतो, अजय महतो, बाबूलाल महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version