13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 लाभुकों को मिला पंपसेट

30 लाभुकों को मिला पंपसेट कामडारा. खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत आत्मा संस्थान द्वारा प्रखंड कार्यालय में पंपसेट वितरण किया गया. उदघाटन सीओ महेंद्र कुमार ने कुल 30 लाभुकों के बीच पंपसेट का वितरण कर किया. वितरण के संबंध में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि प्रखंड के लाभुको को 10 हजार रुपये […]

30 लाभुकों को मिला पंपसेट कामडारा. खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत आत्मा संस्थान द्वारा प्रखंड कार्यालय में पंपसेट वितरण किया गया. उदघाटन सीओ महेंद्र कुमार ने कुल 30 लाभुकों के बीच पंपसेट का वितरण कर किया. वितरण के संबंध में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि प्रखंड के लाभुको को 10 हजार रुपये प्रति पंपसेट पर अनुदान दिया गया है. मौके पर पीयुष सुरीन, सुरेंद्र सिंह, जीतनाथ ओहदार, रामबिलास गोप, शशि भूषण ओहदार, बलदेव गोप, देवेंद्र सिंह सहित कई किसान मौजूद थे.सेविकाओ का प्रशिक्षण कामडारा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आइपीवी व कुष्ठ बीमारी पर एक दिनी आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण हुआ. प्रशिक्षक डॉ चचंल गुप्ता व सुपरवाइजर राजकुमार ने आरपीवी के संबंध में कहा कि पूर्व में पोलियो की दवा पिलायी जाती थी, परंतु अब टीकाकरण के माध्यम से यह दवा दिया जायेगा. मौके पर ग्रेस होरो, महामनी वर्मा, विमल होरो, रश्मि देवी, नीलम कंडुलना, शांति देवी सहित दर्जनो सेविकाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें