प्रशक्षिु आइएएस ने की जांच

प्रशिक्षु आइएएस ने की जांच भरनो. प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी ने प्रखंड के बारंदा गांव में कल्याण स्वयं सहायता समूह के दुकान की सोमवार को जांच की. उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से दुकान के संबंध में प्रखंड कार्यालय परिसर में पूछताछ की. ज्ञात हो कि कल्याण स्वयं सहायता समूह के नाम से जनवितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 6:16 PM

प्रशिक्षु आइएएस ने की जांच भरनो. प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी ने प्रखंड के बारंदा गांव में कल्याण स्वयं सहायता समूह के दुकान की सोमवार को जांच की. उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से दुकान के संबंध में प्रखंड कार्यालय परिसर में पूछताछ की. ज्ञात हो कि कल्याण स्वयं सहायता समूह के नाम से जनवितरण की दुकान थी. परंतु समूह के अध्यक्ष अनीता देवी व गंदोरी देवी के आपसी विवाद के कारण एसडीओ डॉ अरोड़ा ने दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया था. प्रशिक्षु आइएएस से समूह की महिलाओं ने दोबारा दुकान आवंटन कराने की मांग की. आइएएस ने कहा कि जांच रिपोर्ट एसडीओ को सौंपने के बाद ही कुछ कहा जायेगा. मौके पर एमओ सुशील कंडीर सहित दर्जनो महिलाएं मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version