लीड ::8::: पुलिस चलायेगी विशेष अभियान

लीड ::8::: पुलिस चलायेगी विशेष अभियान फोटो-एलडीजीए- 22 पत्रकारों को जानकारी देते एसपी. लोहरदगा. एसपी कार्तिक एस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि जिले में त्योहारों को एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 50 हजार रुपये से अधिक राशि लेकर चलनेवालों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:18 PM

लीड ::8::: पुलिस चलायेगी विशेष अभियान फोटो-एलडीजीए- 22 पत्रकारों को जानकारी देते एसपी. लोहरदगा. एसपी कार्तिक एस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि जिले में त्योहारों को एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 50 हजार रुपये से अधिक राशि लेकर चलनेवालों का पैसा जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अाग्नेयास्त्र के साथ चलनेवालों पर भी कार्रवाई की बात कही. एसपी ने कहा कि अपराधी एवं उग्रवादी तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह है. वहीं अशांति फैलानेवालों को भी पुलिस चिह्नित कर रही है. एसपी ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए तमाम लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है.पुलिस की त्वरित कार्रवाई कीएसपी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के पतराटोली चौक में एक पान गुमटी पर एक व्यक्ति टीवीएस मोटरसाइकिल नंबर जेएच08सी-5052 से आया और गुटखा खरीदने के बाद बैठ गया. थोड़ी देर बाद पान दुकानवाले का बेटा को लेकर भाग रहा था. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की मदद से अपराधी को बच्चा एवं मोटरसाइकिल सहित लुकैया मोड़ चंदवा से बरामद कर लिया. पूछताछ में पकड़ाया व्यक्ति अपना नाम अशोक साहू पिता अकलू साहू अरेया लोहरदगा बताया. इस संबंध में लोहरदगा कांड संख्या 186/2015 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मौके पर एसडीपीओ राम सरेक राय, थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहू, एएसआई जयप्रकाश कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version