:::: अघरमा की टीम 1- 0 से विजयी
:::: अघरमा की टीम 1- 0 से विजयीफोटो: 12 एसआईएम: 6- विजेता व उपविजेता टीम के साथ अतिथिकोलेबिरा. कोनबीर नवाटोली भिखरिएट अंतर्गत अघरमा पल्ली परिसार में अंतर पल्ली बालक-बालिका एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. बालक व बालिका वर्ग के कुल छह-छह टीमाें ने भाग लिया. बालक वर्ग में फाइनल मैच अघरमा व […]
:::: अघरमा की टीम 1- 0 से विजयीफोटो: 12 एसआईएम: 6- विजेता व उपविजेता टीम के साथ अतिथिकोलेबिरा. कोनबीर नवाटोली भिखरिएट अंतर्गत अघरमा पल्ली परिसार में अंतर पल्ली बालक-बालिका एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. बालक व बालिका वर्ग के कुल छह-छह टीमाें ने भाग लिया. बालक वर्ग में फाइनल मैच अघरमा व केमताटोली के बीच खेला गया. जिसमें अघरमा की टीम संघषपूर्ण मुकाबले में 1-0 से विजयी रही. विजयदायी गोल अघरमा टीम के पंकज किंडो ने किया. बालिका वर्ग में दलमादीह की टीम ने नवाटोली की टीम को 1-0 से पराजित कर फाइनल मैच जीता. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिस्टर केंसेसिया तिर्की उपस्थित थीं. उन्होंने कहा खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. खेल से शरीर एवं मन का विकास होता है. इस अवसर पर फादर हाबिल मिंज, फादर अलेक्स किंडो, फादर पितरूस बरला, फादर नोबोर मिंज, कामिल मिंज, जोन डुंगडुंग, आधेंसियस तिर्की, याकुब बाड़ा, अनिल कुजूर, निकोलस सुरीन, ख्रिस्तोफर बाड़ा आदि उपस्थित थे.