::::: मशरूम की खेती की है संभावनाएं
::::: मशरूम की खेती की है संभावनाएं मशरूम खेती की छह दिवसीय प्रशिक्षण का उदघाटनफोटोफाइल:12एसआइएम:4-उदघाटन करते अतिथिसिमडेगा. बैंक ऑफ इंडिया स्थित एलडीएम कार्यालय के सभागार में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में छह दिवसीय मशरूम खेती प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. शिविर का उदघाटन एलडीएम बी बोयपाई एवं महिला प्रसार पदाधिकारी मेरी फुलजेंसिया […]
::::: मशरूम की खेती की है संभावनाएं मशरूम खेती की छह दिवसीय प्रशिक्षण का उदघाटनफोटोफाइल:12एसआइएम:4-उदघाटन करते अतिथिसिमडेगा. बैंक ऑफ इंडिया स्थित एलडीएम कार्यालय के सभागार में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में छह दिवसीय मशरूम खेती प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. शिविर का उदघाटन एलडीएम बी बोयपाई एवं महिला प्रसार पदाधिकारी मेरी फुलजेंसिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि जिले में मशरूम खेती की अपार संभावनाएं हैं. किंतु यहां पर सिर्फ मौसम में ही किया जाता है. किसान चाहें तो पूरे साल मशरूम की खेती कर सकते हैं. मशरूम उत्पादन कर किसान अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बना सकते हैं. जिला एवं राज्य में मशरूम की काफी मांग है. कहा कि प्रशिक्षणार्थी ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर मशरूम की खेती से जुड़ जायें. प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठायें. एलडीएम बी बोयपाय ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर इसे रोजगार के रूप में अपनायें. प्रशिक्षण को बेकार नहीं जाने दें, इसे धरातल पर उतारें. एलडीएम ने जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सामुएल मुंडू, रूही डुंगडुंग, बिनकस लकड़ा, राकेश केरकेट्टा, जेवियर कुजूर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.