लालू व रघुवंश प्रसाद का पुतला फूंका

लालू व रघुवंश प्रसाद का पुतला फूंका फोटोफाइल:12एसआइएम10-पुतला दहन करते लोगसिमडेगा. राष्ट्रीय जनता दल के सांसद रघुवंश प्रसाद के गो मांस से संबंधित विवादास्पद बयान देने के विरोध में गो रक्षा समिति के सदस्यों ने महावीर चौक के निकट उनका व राजद सुप्रिमाे लालू प्रसाद यादव का पुतला फूंका. इस दौरान गो रक्षा दल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 8:21 PM

लालू व रघुवंश प्रसाद का पुतला फूंका फोटोफाइल:12एसआइएम10-पुतला दहन करते लोगसिमडेगा. राष्ट्रीय जनता दल के सांसद रघुवंश प्रसाद के गो मांस से संबंधित विवादास्पद बयान देने के विरोध में गो रक्षा समिति के सदस्यों ने महावीर चौक के निकट उनका व राजद सुप्रिमाे लालू प्रसाद यादव का पुतला फूंका. इस दौरान गो रक्षा दल के सदस्यों ने नारेबाजी भी की. गो रक्षा दल के अध्यक्ष आकाश सिंह ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता गो मांस, हिंदू धर्म, संत महात्मा की राजनीति नहीं करें. नेता विकास की राजनीति करें. विवादास्पद बयान को गो रक्षा दल कभी बरदाश्त नहीं करेगा. नेता किसी को धार्मिक ठेस पहुंचाने का काम नहीं करें. मौके पर सुभाष प्रसाद, महादेव साहू, गणेश यादव, रामजी प्रसाद, किशन बड़ाइक, मुरारी प्रसाद, सुरेश अग्रवाल, हनी साहू, अंकुश शर्मा, मुरलीधर साहू, जगजीत नायक, संदीप नायक, राहुल सिंह, अटल पटेल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version