::: स्वच्छता अभियान चलाया गया

::: स्वच्छता अभियान चलाया गया लोहरदगा. प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में सफाई अभियान चलाया गया. भंडरा प्रखंड के भौरों, मलंगटोली, मसमानो, टोटो गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. वहीं सदर प्रखंड के हेंदलासो, पेशरार प्रखंड के पांडेपुरा, कुडू प्रखंड के चंदलासो, चीताकोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 6:08 PM

::: स्वच्छता अभियान चलाया गया लोहरदगा. प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में सफाई अभियान चलाया गया. भंडरा प्रखंड के भौरों, मलंगटोली, मसमानो, टोटो गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. वहीं सदर प्रखंड के हेंदलासो, पेशरार प्रखंड के पांडेपुरा, कुडू प्रखंड के चंदलासो, चीताकोनी गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. मौके पर सभी प्रखंडों के युवा मंडल एवं महिला मंडलों के सहयोग से आसपास के क्षेत्रों में सफाई कर लोगों को प्रेरित किया गया. साथ ही गंदगी से होनेवाले दुष्परिणामों से ग्रामीणों को अवगत कराया. मौके पर मो असदुल्लाह, बबलू कुमार, प्रवीण कुमार, कौशल्या कुमारी, बबलू उरांव, भरत प्रसाद, अनुप राम, विष्णु टाना भगत, सुमित्रा देवी, राजमोहन प्रजापति, रुकमीन देवी, ललिता देवी, अभिषेक कुमार, लाल मनेाज शाहदेव, विकास कुमार, वैजनाथ मुंडा, मुक्ति लोहरा, सुरेंद्र उरांव, जयमंगल उरांव, गोना उरांव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version