:3:::: सदभावना दौड़ के विजेता पुरस्कृत

:3:::: सदभावना दौड़ के विजेता पुरस्कृत फोटो-एलडीजीए- 5 उपस्थित प्रतिभागी, एलडीजीए-6 प्रतिभागियों को संबोधित करते बंधु तिर्की, एलडीजीए-7 पुरस्कार देते अतिथि.लोहरदगा. सदभावना दौड़ में विजेता प्रतिभागियों को लुथरन हाई स्कूल मैदान में समारोह आयोजित कर बालक-बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही 15-15 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 6:08 PM

:3:::: सदभावना दौड़ के विजेता पुरस्कृत फोटो-एलडीजीए- 5 उपस्थित प्रतिभागी, एलडीजीए-6 प्रतिभागियों को संबोधित करते बंधु तिर्की, एलडीजीए-7 पुरस्कार देते अतिथि.लोहरदगा. सदभावना दौड़ में विजेता प्रतिभागियों को लुथरन हाई स्कूल मैदान में समारोह आयोजित कर बालक-बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही 15-15 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा कि आपसी भाईचारा और शांति सौहार्द्र बनाये रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने काफी उत्साह दिखाया. आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम करने की आवश्यकता है. मौके पर बलवीर देव, प्रो शिवदयाल साहू, लाल राजेंद्र प्रताप, अजय प्रसाद, प्रो परमानंद अग्रवाल, प्रो वीरेंद्र कुमार गोप, अजीम खान ने भी संबोधित किया. मौके पर बालमुकुंद लोहरा, मोहीबुल्लाह अंसारी, अंगनु उरांव, अर्जुन टोप्पो, अलिरजा अंसारी, भंडारी उरांव, मो शहाबुदीन, कैश आलम, नंदु महली, संजू सिंह, संजू उरांव, अब्दुल कुदुश, रामदयाल उरांव, विकास प्रसाद, श्रवण तिर्की, साबु देवी, जयश्री उरांव, सरिता भगत, सुमिता देवी, सरोज देवी, शीला साहू, सुनिता देवी, छोटू उरांव आदि शामिल थे. बाक्स मेंसदभावना दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम संतोष राम, द्वितीय संदीप टोप्पो एवं तीसरे स्थान पर बुद्वेश्वर उरांव रहे. बालिका वर्ग में प्रथम शांति कुमारी, द्वितीय ललकी कुमारी एवं तृतीय अमृता कुमारी रही. बालक-बालिकाओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटॉप, द्वितीय पुरस्कार टैबलेट एवं तृतीय पुरस्कार साइकिल एवं प्रमाण पत्र दिया गया. इसके साथ ही अनिल मुंडा, जसीम अंसारी, संजय उरांव, सुनिल उरांव, मंसूर अंसारी, बैजू भगत, सलमान अंसारी, लेटेया उरांव, अरबाज आलम, नरजू उरांव, राजेश लकड़ा, मुकेश कुमार, दिलीप उरांव, किरण कुमारी, निलीमा उरांव, सोनी कुमारी, बैगनी कुमारी, किर्मी कुमारी, यशोदा कुमारी, जोलजेन केरकेट्टा, खुशबु कुमारी एक्का, सविता कुमारी, वीणा कुमारी, सुगंती कुमारी, अनिता कुमारी, रुबी कुमारी, नेहा टोप्पो को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version