:: कार्डधारियों के बीच खाद्यान्न का वितरण
:: कार्डधारियों के बीच खाद्यान्न का वितरण 13 गुम 5 में अनाज बांटते बीडीओसिसई. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बघनी गांव में बीडीओ राकेश गोप ने नये कार्डधारियों को चावल वितरण किया. अंत्योदय योजना के तहत पीला कार्डधारियों को 35 किलो चावल, पूर्व विक्ता प्राप्त गृहस्थी योजना के तहत बने नये कार्डधारियों को प्रति […]
:: कार्डधारियों के बीच खाद्यान्न का वितरण 13 गुम 5 में अनाज बांटते बीडीओसिसई. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बघनी गांव में बीडीओ राकेश गोप ने नये कार्डधारियों को चावल वितरण किया. अंत्योदय योजना के तहत पीला कार्डधारियों को 35 किलो चावल, पूर्व विक्ता प्राप्त गृहस्थी योजना के तहत बने नये कार्डधारियों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल अधिकतम 25 किलो तक दिया गया. नये कार्डधारियों को डीलर लाल महमूद अंसारी के दुकान से खाद्यान्न वितरण कराया गया. बीडीओ ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड बनवा कर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. बघनी, फियांग व लंगटा पबया में 416 परिवार का पीएचएच कार्ड बना है. जबकि अंत्योदय के तहत 88 परिवार को कार्ड निर्गत किया गया है. मौके पर रामलखन बेसरा, सीआइ रवींद्र झा, मकीन अंसारी, अनिल साहू, शिव प्रसाद साहू, देवमोहन साहू, शिवलाल पाहन, नसीरूद्दीन अंसारी, कुर्बान अंसारी, कासिम अंसारी, चमन अली व अब्दुल मोहालिव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.