:::: स्वास्थ्य जागरूकता व जांच शिविर का आयोजन

:::: स्वास्थ्य जागरूकता व जांच शिविर का आयोजन फोटो-एलडीजीए-19 शिविर में उपस्थित डॉक्टर एवं अन्य. लोहरदगा. एराउज संस्था एवं रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में कुडू के गितिलगढ़ गांव में स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि महिला कॉलेज की प्रधानाचार्या शमीमा खातून ने दीप जला कर शिविर का उदघाटन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 6:23 PM

:::: स्वास्थ्य जागरूकता व जांच शिविर का आयोजन फोटो-एलडीजीए-19 शिविर में उपस्थित डॉक्टर एवं अन्य. लोहरदगा. एराउज संस्था एवं रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में कुडू के गितिलगढ़ गांव में स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि महिला कॉलेज की प्रधानाचार्या शमीमा खातून ने दीप जला कर शिविर का उदघाटन किया. संत उर्सुला हास्पीटल एवं रेड क्रास सोसाइटी की सचिव डॉ आइलीन, पीएचसी कुडु के डॉ शिशिर कुमार विनायक ने लगभग 300 मरीजों की जांच की. मौके पर मलेरिया, टीबी, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों एवं संतुलित आहार के संबंध में जानकारी दी गयी. मौके पर सोसाइटी के चमरा राम, कुंती साहू, एराउज के सुशिल तिर्की, अनिमा पन्ना, तेम्बा भगत, दिवाकर मुंडा, बिरसा उरांव, संत उर्सुला की नर्से, मंगलदेव उरांव, इंद्रजीत भगत, महादेव उरांव, मनीष सहित युवक-युवतियां मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version