लीड ::14: : आंजन में करमा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम
लीड ::14: : आंजन में करमा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रसिद्ध नागपुरी लोक गायक मुकुंद नायक व टीम ने रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम पेश किया. 13 गुम 13 में मंच पर मुकुंद नायक, निशा भगत, हंदु भगत व अन्य13 गुम 14 में कार्यक्रम में मौजूद लोगप्रतिनिधि, गुमलाकरम महोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान की जन्मस्थली आंजन गांव मंगलवार […]
लीड ::14: : आंजन में करमा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रसिद्ध नागपुरी लोक गायक मुकुंद नायक व टीम ने रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम पेश किया. 13 गुम 13 में मंच पर मुकुंद नायक, निशा भगत, हंदु भगत व अन्य13 गुम 14 में कार्यक्रम में मौजूद लोगप्रतिनिधि, गुमलाकरम महोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान की जन्मस्थली आंजन गांव मंगलवार को करमा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सारू, नवाडीह, आंजन, काटासारू, कांशीटोली, सेमरडीह, हिरणाखांड़ सहित विभिन्न गांवों से आये नृत्य दलों ने पारंपरिक नृत्य व गीत पेश किया. वहीं नागपुरी गीतों के लिए पद्मश्री पुरस्कार से पुरस्कृत प्रसिद्ध नागपुरी लोक गायक मुकुंद नायक ने अपने टीम के यशोदा देवी, शंकर नायक, वीरकुंवर सिंह, सत्यनारायण महली, अरुण नायक, सुदामा सिंह, बलेश नायक, लालशंकर, किशोर महली, महावीर महली, कुलदीप महली, गिरधारी नायक आदि कलाकारों के साथ रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम पेश किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिप सदस्य हंदू भगत ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने आंजन पंचायत से अपने उत्तराधिकारी के रूप में निशा भगत के नाम की घोषणा करते हुए ग्रामीणों से उनका समर्थन करने की अपील की. कहा कि आंजनधाम की अपनी अलग महत्ता है. जो यहां के अलावे कहीं भी नहीं है. आंजनधाम का पहचान राष्ट्रीय पटल पर बन चुका है. अब यह एक धाम के अलावा राष्ट्रीय धरोहर भी बन चुका है. बहुत जल्द ही आंजनधाम का कायाकल्प होगा. साथ ही पूरे आंजन पंचायत का भी विकास होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजन उरांव, अजीत विश्वकर्मा, केश्वर साय, मंगलदेव उरांव, चैतु उरांव, मोहम्मद अकील खान, गोपाल लोहरा, टोगी बाबा, अजय उरांव, सोमरा उरांव, संजय उरांव, नारायण उरांव, कमलेश भगत सहित कई लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी.